
आज दिनांक 4.11.2023 को जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री पदमा कुमारी के द्वारा जानकारी दी गई कि जिला प्रशासन एवं जिला नियोजनालय, गोड्डा के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 06.11.2023 को 10:00 बजे पूर्वाह्न से अपराह्न 04:00 बजे तक एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन गोड्डा कॉलेज मैदान, गोड्डा में किया जा रहा है।
जिसमें कुल 23 स्थानीय एवं बाह्य नियोजकों के द्वारा लगभग 4000 रिक्तियाँ प्राप्त कराई गई है।
जिसमें मुख्यतः Wistron Infocomm Manufacturing India pvt ltd, Satya Micro Capital Ltd, Bests Job, LIC Godda, SBI Life Insurance, Branch Relationship Executive, Aamdhani Pvt. Ltd, Pipal Tree Ventures Pvt. Ltd, Inodaya Preceptors Pvt. ltd, TK CONSTRUCTION & SERVICES PVT. LTD, Tyre Industries Ltd.
Gujarat, Shri Maruthi Entrprises, Bangalore, M/S Mehgama Hansdiha Highways Ltd. (DBL), Disha Public School, Notion Electronics Pvt. Ltd, AVI Enterprises Pvt. Ltd, SYNNOVA GEARS & TRANSMISSION PVT. LTD एवं Hygiene Bigbites Pvt. Ltd
तथा अन्य के द्वारा तकनीकी एवं गैर तकनीकी रिक्तियाँ है। बेरोजगार युवक/युवतियों से अनुरोध है कि 8वाँ पास से स्नातक उत्तीर्ण, डिप्लोमा, बी०टेक, बी०सी०ए० आई०टी०आई०. इत्यादि योग्यताधारी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस रोजगार मेला का लाभ उठावें।
