
जिला प्रशासन एवं जिला नियोजनालय, गोड्डा के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 04.07. 2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन गोड्डा कॉलेज मैदान, गोड्डा में किया जा रहा है। जिसमें कुल 27 स्थानीय एवं बाहरी नियोजकों के द्वारा लगभग 5000 रिक्तियां प्राप्त कराई गई है। जिसमें मुख्यतः 09 स्थानीय एवं 18 बाहरी नियोजकों ने भाग लेने की सहमति जताई है।
Requirement of Male candidates for a reputed company
DEPARTMENT : logistics
POSITION : sales Executive
NO. OF VACANCY : All Pin coed
LOCATION : west bangal, Jharkhand , Odisha
EDUCATION : 12th pass
EXPERIENCE : 2/ 3 years
Age: no matter
CTC: 20k to 30k
Placement Charges: NIL
Interested candidates may Cv 9570100701
जिसमें बेरोजगार युवक/युवतियों जिनकी शिक्षा 8वां पास से स्नातक उत्तीर्ण, डिप्लोमा, बी०टेक, बी०सी०ए०, आई०टी०आई०, एम०बी०बी०एस० इत्यादि हो वैसे योग्यताधारी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस रोजगार मेला का लाभ उठावें।
जिला नियोजन पदाधिकारी, पद्मा कुमारी ने बताया कि नियोजनालय द्वारा समय-समय पर रोजगार मेला/भर्ती-कैम्प का आयोजन किया जाता है, ताकि बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे, योग्यताधारी प्राप्त बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में नौकरियां मिल सके, यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
