
गोड्डा:एक्टू का 5 वां झारखंड राज्य सम्मेलन सफल बनाने गोड्डा जिला जिला कमिटी कामरेड मनोज कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में प्रस्थान किया।
झारखंड एक्टू के 5 वां झारखंड राज्य सम्मेलन में भाग लेने हेतू 6-7 नवम्बर को बेरमो कथारा के अफसर क्लब में एक्टू का दो दिवसीय झारखंड राज्य सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें तकरीबन 260 डेलिगेट प्रतिनिधि भाग लेंगे ।
एक्टू से संबद्ध झारखंड राज्य के सभी ट्रेड यूनियनों का प्रतिनिधि शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि मेहनतकशों के जीवन में अनगिनत समस्यायों हैं सभी का समाधान जरूरी है पर ये समाधान देश का सबसे जवलंत समस्या का समाधान की प्रकिया से कटकर हासिल असंभव है ।मोदी सरकार लोकतंत्र खत्म करने को आमादा है
देश के सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को पूंजीपतियों के हाथों में बेचने की कवायद जारी है ।साथ ही साथ 44 श्रम कोड हटा कर मजदूर विरोधी एवं मालिक पक्षीय कानून 4 श्रम कोड कानून लाकर लागू करने का प्रयास जोर शोर से किया जा रहा है ।
हमारी एक्टु के तमाम मजदूर साथी पूरे देश के पैमाने पर इस षडयंत्र के खिलाफ एकजुट होकर किसानों के आन्दोलन तर्ज पर आन्दोलन करने एवं सचेत रहने की सख्त जरूरत है ।
यूनियन के सचिव अरुण सहाय ने कहा इस राज्य सम्मेलन में गोड्डा के ठेका कामगार लगभग 21की संख्या में रैली की सकल में खुला सत्र में भाग लेंगे ।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सराफत अंसारी, उपाध्यक्ष , विशाल मंडल,मोजुबुल अंसारी, सीमा कुमारी, सलोमी बास्की, जसिन्ता किस्कू , अविनाश सोरेन, जनार्दन ठाकुर, ताला टूडू,शराफत अंसारी, शफीक अंसारी, दिनेश सोरेन जोहन टूडू इत्यादि वोकारो कथरा में होने वाले एक्टु राज्य सम्मेलन में भाग लेने हेतु रवाना हुए।
