एकजुट होकर पहुंचेंगे धनबाद,बोकारो में AISMJWA की बैठक संपन्न।।


बोकारो:16 जुलाई को धनबाद में होने वाले प्रमाण पत्र वितरण सह सम्मान समारोह में शिरकत करने को लेकर आज बोकारो में एक बैठक का आयोजन हुआ.बोकारो ज़िला के संरक्षक विल्सन फ्रांसिस ऊर्फ बबलू एव प्रदेश कानूनी सलाहकार सुभाष कटरियार के नेतृत्व में जारंगडीह सामुदायिक भवन में हुई

बैठक में धनबाद सम्मेल्लन को सफल बनाने पर चर्चा हुई.दोनों ही नेताओं ने पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा, स्वतंत्रता और संवर्द्धन को लेकर आज AISMJWA ही लगातार आगे बढ़ रहा है.वे बोले हम बोकारो से सभी पत्रकार एकजुट होकर धनबाद के समरोह को सफल बनाने के लिए अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे.
मौके पर बोकारो ग्रामीण जिला महासचिव शिव शंकर नोनिया ऊर्फ पप्पू चौहान,सचिव दिलीप कुमार,राकेश कुमार,जीवन सागर, जीतेन्द्र प्रसाद चौहान,मो समरुद्दीन, प्यारेलाल रविदास,विश्वकर्मा भारती,अनिल शर्मा,नविन सिन्हा,सबा अहमद,अमित कुमार उपस्थित थे.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here