उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देश।।


आज दिनांक 27.09.2023 को उपायुक्त ,गोड्डा जिशान कमर के द्वारा सदर अस्पताल ,गोड्डा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा ओपीडी काउंटर ,नवनिर्मित ब्लड बैंक ,डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर, प्रसूति वार्ड ,महिला वार्ड ,पुरुष वार्ड, डायलिसिस सेंटर आदि का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली गई।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा सदर अस्पताल में उपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जांच की गई। साथ ही साथ ऑनलाइन अटेंडेंस में आ रहे असुविधाओं को लेकर जिला सूचना पदाधिकारी ,गोड्डा से विचार विमर्श कर निरंतर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

इस मौके पर उपायुक्त के द्वारा अस्पताल में रोगियों के आवश्यकता के अनुसार सुविधा बहाल करने तथा प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश हॉस्पिटल मैनेजर को दिए गए ।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने नए एवं पुराने बिल्डिंग परिसर के ईद-गिर्द साफ-सफाई व आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के समुचित प्रबंध कराने की निर्देश दिए। महोदय के द्वारा सदर अस्पताल स्थित भवन में आक्सीजन सपोर्टेड बेड की उपलब्धता, आईसीयू वार्ड,का निरीक्षण कर संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए ।

अस्पताल परिसर के मुआयना के दौरान उपायुक्त ने नवनिर्मित भवन मे साफ-सफाई का भी अवलोकन किया। उन्होंने मुख्य द्वार से अस्पताल परिसर के ईद-गिर्द प्रतिदिन नगर परिषद् के द्वारा साफ सफाई कराने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले सभी मरीजों को हर संभव चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की मुकम्मल व्यवस्था की जाए।

सदर अस्पताल को सुविधायुक्त अस्पताल के रूप मे विकसित करने की दिशा में आवश्यक प्रतिवेदन तैयार कर समर्पित करने की बात कही गई। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा पोस्टमार्टम हाउस में उपलब्ध संसाधनों का जायजा लेते हुए स्टोर रूम, शौचालय के साफ -सफाई के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।
सिविल सर्जन गोड्डा के द्वारा बताया कि उपायुक्त के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा रोगियों से मुलाकात कर चिकित्सीय व्यवस्था में आ रही उनके परेशानियों को यथाशीघ्र हल करने के निर्देश दिए गए।
मौके पर निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा जेसी विनीता केरकेट्टा , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,गोड्डा अविनाश कुमार , डॉ0 प्रदीप सिन्हा, हॉस्पिटल मैनेजर ,गोड्डा डीएमएफटी की टीम एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here