उपायुक्त ने भू -अर्जन से संबंधित बैठक कर पदाधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा -निर्देश।।


आज दिनांक 02.11.2023 को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। इस दौरान महोदय के द्वारा जिला जिला भू -अर्जन पदाधिकारी ,गोड्डा रितेश जयसवाल से भू-अर्जन से संबंधित मामलों की जानकारी प्राप्त की गई।
उपायुक्त के द्वारा जिले में भूमि से संबंधित लंबित मामलों को जल्द निष्पादन कर उसे हस्तांतरित करने के निर्देश दिए गए , ताकि समय पर जिले मे चलाए जा रहे परियोजनाएं को पूरी की जा सके।

अवैध जमाबंदी की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने अवैध जमीन से संबंधित मामलों के जमाबंदी रद्द करने की सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही साथ उन्होंने दाखिल खारिज से संबंधित मामलों के संबंध में कैंप के माध्यम से इसका समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया।

समीक्षा के दौरान उपायुक्त के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग -133 के अधिकारियों से मुख्य रूप से महागामा से हंसडीहा NH-133 परियोजना पर NH -133 के अधिकारियों के साथ विचार – विमर्श किया गया। उपायुक्त महोदय के द्वारा जिला भू- अर्जन पदाधिकारी, गोड्डा रितेश जयसवाल एवं अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा बैद्यनाथ उरांव को निर्देश दिए गए कि ,एनएच -133 निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र कराएं ,साथ ही साथ वैसे व्यक्ति जो सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, वैसे व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर किए जाएं।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा बैद्यनाथ उरांव , जिला भू -अर्जन पदाधिकारी रितेश जयसवाल, एनएचएआईं के अधिकारीगण, सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here