
आज दिनांक 22.10.2023 को दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से उपायुक्त, गोड्डा जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा नाथू सिंह मीना के द्वारा ने शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा जेसी विनीता केरकेट्टा , पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी ,महागामा सौरव कुमार भुवानियां , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,गोड्डा जेपीएन चौधरी , प्रखंड विकास पदाधिकारी ,गोड्डा श्री दयानंद जयसवाल सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति भतडीहा, बड़ी दुर्गा मंदिर, रौतारा चौक, एवं मिशन चौक दुर्गा मंदिर के पूजा मंडपों एवं अन्य पंडालों का निरीक्षण किया।
*निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त गोड्डा एवं पुलिस अधीक्षक,गोड्डा के द्वारा पूजा समिति के प्रबंधकों एवं सदस्यों से अपील करते हुए कहा गया कि वे हर्षाेल्लास एवं शांतिपूर्ण माहौल में जिला प्रशासन के द्वारा दिशा -निर्देश का पालन करते हुए दुर्गा पूजा त्यौहार मनाएं, साथ ही दुर्गा पूजा के दौरान अत्यधिक ध्वनि वाले लाउडस्पीकर एवं डीजे का प्रयोग ना करें।
दुर्गापूजा की विधि व्यवस्था को लेकर को लेकर उन्होंने पूजा कमेटियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त गोड्डा एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा के द्वारा सबसे पहले भतडीहा दुर्गा मंदिर पहुंचकर दुर्गा पूजा को लेकर स्थानीय प्रशासन से विधि व्यवस्था की जानकारी ली गई। तत्पश्चात बड़ी दुर्गा प्रांगण में पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर उन्होंने पूजा की तैयारी व विधि व्यवस्था को लेकर दुर्गापूजा समिति से आवश्यक जानकारी ली।
साथ ही दुर्गा पूजा के दसवीं को आयोजित होने वाली रावण दहन कार्यक्रम को लेकर भी विस्तृत रूप से अवगत हुए। उपायुक्त के द्वारा आयोजन समिति को पर्व को शांति व भाईचारे के साथ मानने की अपील की गई, साथ ही उन्होंने कहा कि पुतला दहन को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे।
इसके अलावा रौतारा दुर्गा मंदिर एवं मिशन चौक पंडाल का निरीक्षण किया गया। इसके बाद महोदय के द्वारा पूजा पंडाल का निरीक्षण कर समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
पूजा पंडाल निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को भी पूजा पंडाल एवं इर्द-गिर्द विशेष नजर रखने हेतु आवश्यक दिशा -निर्देश दिए , साथ ही प्रतिनियुक्त कर्मियों को दायित्व दिया गया कि वे अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल ,पूजा पंडाल स्थलों पर प्रत्येक दिन निर्धारित समय व कार्यक्रम के पूर्व उपस्थित रहेंगे। साथ ही नियमित रूप से पेट्रोलिंग करते रहेंगे।
निरीक्षण के क्रम में थाना प्रभारी, टाउन थाना, पूजा समिति के सदस्यगण, पुलिस दंडाधिकारी व पुलिस बल के अलावा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
