उपायुक्त ने नवनिर्मित 50 बेड क्षमता वाले अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण; दिए जरूरी दिशा निर्देश।।

उपायुक्त ने नवनिर्मित 50 बेड क्षमता वाले अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण; दिए जरूरी दिशा निर्देश।।
आज दिनांक 11.12.2024 को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर ने डीएमएफटी मद से महागामा में बन रहे 50 बेड क्षमता वाले अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द निर्धारित समय सीमा में अस्पताल को तैयार करने का निर्देश दिया गया।

इस क्रम में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग से अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न नवनिर्मित वार्डों का निरीक्षण कर सिविल सर्जन गोड्डा से स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर जरूरी निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत से 50 बेड क्षमता अनुमंडलीय अस्पताल बनाया जा रहा है। जिसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह अस्पताल नए साल तक चालू हो जाएगा। जिससे जिले के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। नए अस्पताल के निर्माण से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा और मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा।

इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, महागामा आलोक वरण केसरी, सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा, डीएमएफटी के सिविल इंजीनियर अब्दुल्लाह प्रोजेक्ट ऑफिसर हेल्थ राहुल शर्मा सहित अस्पताल प्रबंधक, चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here