उपायुक्त ने अपूर्ण आवास को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।।


आज दिनांक 15/09/2023 को जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत *“चलो करें आवास पूरा”* अभियान का शुभारंभ उपायुक्त, गोड्डा जिशान कमर उप विकास आयुक्त  स्मिता टोप्पो जिला परिषद अध्यक्ष बेबी देवी एवं उपाध्यक्ष अणु देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जिले में अब तक कुल 59080 परिवारों को आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें से 56887 (96.29%) आवास पूर्ण कर लिए गए हैं जबकि 2193 आवास विभिन्न कारण से अब तक अपूर्ण है। इन अपूर्ण आवास को अति शीघ्र पूर्ण करने को लेकर जिले में *“चलों करें आवास पूरा”* अभियान दिनांक 15 सितंबर 2023 से 10 अक्टूबर 2023 तक चलाया जाएगा।

इस बाबत उपायुक्त जिशान कमर ने “चलो करें आवास पूरा” अभियान के तहत सभी अपूर्ण आवास को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पंचायत/ गांव /टोला स्तर पर लाभुकों को चिन्हित करते हुए आवास पूर्ण करने के निमित्त हर सहायता मुहैया कराने की बात कही।

उन्होंने वैसे लाभुक जिन्हें आवास की राशि निर्गत कर दी गई है, परंतु वह आवास नहीं बना रहे हैं वैसे को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वही उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में योजना के प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवक की एक टीम बनाकर अभियान को पंचायत/गांव/टोला स्तर पर क्रियान्वित करने एवं उक्त अभियान का प्रतिदिन अनुश्रवण जिला स्तर से उप विकास आयुक्त को करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिले के सभी प्रमुख, उप प्रमुख एवं डीआरडीए के पदाधिकारी एवं कर्मी- गण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here