
उपायुक्त द्वारा खरीफ विपणन मौसम वर्ष- 2024-25 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी गई जानकारी।।
Godda: आज दिंनाक 13.12.2024 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में किसान भवन, सर्किट हाउस में खरीफ विपणन मौसम वर्ष- 2024-25 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
मौके पर उन्होंने प्रेस मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि किसानों द्वारा उत्पादित धान को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदारी को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में 2,00,000 (दो लाख) क्विंटल धान क्रय किए जाने का लक्ष्य गोड्डा जिला के लिए राज्य द्वारा निर्धारित किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष सरकार के द्वारा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये एवं बोनस 100 रुपये निर्धारित है। इस प्रकार कुल 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से धान का क्रय किया जाएगा। जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए कुल 33 केन्द्रों को सूचीबद्ध किया गया है। किसान भाइयों को धान विक्रय करने के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े इसलिए उनके क्षेत्र के निकटतम लैंप्स/ पैक्स को टैग किया गया है। साथ ही उपायुक्त ने बताया कि किसान भाइयों के द्वारा विक्रय किए गए धान की राशि का 50% भुगतान 24 घंटे के अंदर PFMS के माध्यम से किसान भाइयों के द्वारा दिए गए बैंक खाते में कर दी जाएगी।
15 दिसंबर से धान क्रय की शुरुआत
उपायुक्त ने बताया कि 15 दिसंबर से जिले के धान विक्रय केंद्रों पर धान प्राप्त किए जाएंगे। धान खरीदी में किसी प्रकार की अनियमितता न हो इसकी मॉनिटरिंग हरेक स्तर पर सभी पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों के माध्यम से किसान भाइयों को अपने निकटतम लैंप्स/पैक्स में धान विक्रय करने एवं सरकार द्वारा समर्थित मूल्य में अपना उत्पादन बेचने तथा बिचौलियों से सावधान रहने की अपील की है।
इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रवण राम सहित विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
