
आज दिनांक 04.05.2023 को उपायुक्त महोदय गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में श्रम विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान महोदय के द्वारा जिला नियोजन पदाधिकारी गोड्डा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक के दौरान महोदय के द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना के क्रियान्वयन ,मॉडल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज का निर्माण एवं सभी एक्सचेंज को सुदृढ़ कराने के निर्देश दिए गए। निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों को 75% आरक्षण पर विशेष रूप से चर्चा की गई ताकि रोजगार के अवसर प्रदान की जा सके।
मौके पर अपर समाहर्ता ,गोड्डा स्मिता टोप्पो, जिला नियोजन पदाधिकारी,गोड्डा पदमा कुमारी , नियोजन पदाधिकारी ललमटिया पंकज कुमार झा, जिला नियोजन कार्यालय एवं श्रम विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।
