
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ,गोड्डा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, गोड्डा के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा प्रखंडवार विभिन्न स्कूलों की स्थिति, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, जिला अंतर्गत विभिन्न मॉडल स्कूल,कस्तूरबा विद्यालय ,आदर्श विद्यालय की स्थिति, शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया, जिले के विभिन्न स्कूलों के सावित्रीबाई फूले योजना मे आवेदनों की स्थिति, के तहत अभी तक हुई प्रगति आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक के दौरान महोदय के द्वारा जिले के सभी विद्यालयों में समय-समय पर साफ सफाई करने, शौचालय की साफ -सफाई, विद्यालयों में पीने का पानी आदि सुविधाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में जिले में तीन उत्कृष्ट एवं प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों में शिक्षक के चयन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श करते हुए महोदय के द्वारा बताया गया कि टीजीटी एवं पीजीटी शिक्षकों के चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता लाई जाए, ताकि योग्य शिक्षकों के द्वारा स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि चयन प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण किए जाए।
कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की स्थिति की जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय 2022-23 नियुक्ति हेतु पूर्व में 58 आवेदन प्राप्त हुए थे। पुनः विज्ञापन प्रकाशित के पश्चात कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 80 हैं। आपत्ति प्राप्त करने हेतु आवेदन की सूची जिले के अधिकारिक वेबसाईट पर अपलोड करा दी गयी है। आपति प्राप्त करने की अंतिम तिथि दिनांक 25.02.2023 है।
साथ ही साथ उनके द्वारा जानकारी दी गई कि दिनांक- 10.02.2023 को शिशु पंजी सर्वेक्षण कार्य प्रारंभिक विद्यालयों के द्वारा पारंभ की जा चुकी है। कुल 1468 विद्यालय सर्वेक्षण कार्य कर रहे है। शिशु पंजी सभी विद्यालयों को करायी जा चुकी है। एक सप्ताह के अंदर सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर ली जाएगी।
उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि कार्यों में लापरवाही न बरती जाए अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी गोड्डा सुशील कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गोड्डा मिथिला टुडू, सहित संबंधित प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के कर्मीगण मौजूद थे।
