
आज दिनांक 04.11.2023 को उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में सामान्य शाखा की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह सामान्य शाखा प्रभारी मोनिका बास्की के द्वारा सामान्य शाखा अंतर्गत किए गए कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
साथ ही जेपी आंदोलनकारियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में अनुमंडल स्तर से प्राप्त विवरण के आधार पर रिपोर्ट उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा विक्टिम कंपनसेशन , चौकीदारों की नियुक्ति, एवं चौकीदार के आवंटन एवं वेतन भुगतान से संबंध में मामलों पर विचार विमर्श किया गया।
मौके पर सामान्य शाखा के कर्मीगण मौजूद थे।
