उपायुक्त के द्वारा केंद्रीय विद्यालय के कार्य प्रगति की जानकारी प्राप्त कर दिए गए आवश्यक दिशा -निर्देश।।


आज दिनांक 15.04.2023 को समाहरणालय स्थित कक्ष में उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक के दौरान केंद्रीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार के द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से केंद्रीय विद्यालय के कार्य की प्रगति एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न मुद्दों से उपायुक्त को अवगत कराया गया।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त के द्वारा केंद्रीय विद्यालय में नए सत्र 2023-24 हेतु नामांकन प्रक्रिया की जानकारी ली गई, साथ ही साथ उपायुक्त के द्वारा नामांकन संबंधित चयन प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देते हुए निर्देश दिए गए कि नामांकन चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता लाते हुए छात्र एवं छात्राओं का नामांकन किए जाएं।
मौके पर अपर समाहर्ता गोड्डा स्मिता टोप्पो सहित केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकगण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here