उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) , की न्यास परिषद की बैठक सम्पन्न।।

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) , की न्यास परिषद की बैठक सम्पन्न।।
समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में उपायुक्त श्री जीशान कमर की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी),  गोड्डा न्यास परिषद की बैठक की गई।

बैठक में मुख्य रूप से पूर्व में प्राप्त पत्रांक के आलोक में आपत्तियों के निराकरण हेतु, DMFT नियम के अंतर्गत प्रियॉरिटी सेक्टर के अंतर्गत योजनाओं की स्वीकृति की स्थिति एवं DMFT गाइडलाइन के अनुरूप पाये गए पारित/स्वीकृत प्रस्तावों को न्यास परिषद की बैठक में अनुमोदन हेतु रखा गया।

उपायुक्त ने बैठक की शुरुआत उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए किया। उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा ने भी सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए डीएमएफटी मद से किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दिया एवं सभी सदस्यों से अपनी सहमति एवं सुझाव देने को कहा। साथ हीं पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में अब तक किए गए अनुपालन की भी जानकारी दिया।

बैठक में पूर्व से संचालित परियोजनाओं का प्रगति प्रतिवेदन की बिंदुवार तरीके से जानकारी दी गई। वहीं अनुमोदन के लिए प्रस्तावित योजनाएँ को एक एक कर प्रस्तुत किया गया। साथ हीं वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक कार्य योजना पर भी चर्चा किया गया। इसके अलावे न्यास परिषद्  द्वारा विभिन्न प्रस्तावित योजनाएँ पर भी सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

★ बैठक में निम्नलिखित प्रस्तावित योजनाओं को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया:-

*जिला अंतर्गत डिजिटल लाइब्रेरी का अधिष्ठापन कार्य।

*प्लस टू हाई स्कूल, गोड्डा में ओबीसी एससी एसटी छात्रावासों में फर्नीचर अधिष्ठापन का कार्य।

*सरकंडा से मिशन चौक तक नहर में जो घर पार्क निर्माण कार्य।

*सदर अस्पताल, गोड्डा  में अस्पताल की लैब में उपकरण की आपूर्ति।

*सदर अस्पताल, गोड्डा में पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंच पथ एवं ग्रिल गेट।

*कुल 40 स्वास्थ्य उपकेंद्र जहां चारदीवारी नहीं है उसमें चारदीवारी का नवनिर्माण।

*कुल 36 स्वास्थ्य उपकेंद्र हेतु अप्रोच रोड का निर्माण।

*पोड़ैयाहाट, मेहरमा, महागामा, सुंदर पहाड़ी एवं बोआरीजोर में portable X-Ray मशीन का क्रय।

*ठाकुरगंगटी में डॉक्टर क्वार्टर तक जाने हेतु पहुंच पथ का निर्माण एवं अधूरे चारदीवारी कार्य को पूर्ण करना।

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरपहाड़ी एवं पोड़ैयाहाट में PSA PLANT स्थापित है जिसके बैकअप के लिए जनरेटर की आवश्यकता।

*पथरगामा अस्पताल 6 बेड का होने के कारण जगह की कमी को देखते हुए 50/50 फीट का हॉल का निर्माण ताकि क बंध्याकरण एवं प्रसव उपरांत लाभार्थी को सही ढंग से रखा जा सके।

*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलबड्डा का नया भवन बना है जिसमें बिजली की व्यवस्था हेतु नया ट्रांसफार्मर एवं बिजली कनेक्शन की आवश्यकता।

सरकंडा से मिशन चौक तक नाला निर्माण कार्य।

जिले के प्रतिभावान छात्रों के लिए सिविल सर्विस प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु  में कोचिंग की व्यवस्था।

सुंदरपहाड़ी प्रखंड में डीप बोरिंग का निर्माण।

सुपोषित गोड्डा पोषण संबंधी कार्यक्रम को संचालित करने हेतु।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के वार्षिक कार्य योजना में सम्मिलित योजनाओं को पारित करने की स्वीकृति‌।

राजाभीठा में लैंपस भवन निर्माण।

1000 MT मैहर में गोदाम के मरम्मत एवं रंग रोगन कार्य।

Covid-19  टीकाकरण करने के उद्देश्य से उपयोग किए जा रहे मोबाइल वाहनों के परिचालन एवं इंधन इत्यादि में व्यय।

उपायुक्त ने बढ़ते गर्मी को लेकर जिले के सभी चापानल की मरम्मत करवाने का आदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया एवं उन्होंने उपस्थित पंचायत के सभी मुखिया से कहा कि आपके क्षेत्र में जितने भी खराब पड़े चापाकल है. उनकी सूची बनाकर 1 सप्ताह में रिपोर्ट जिला मुख्यालय को सौपे ताकि जल्द से जल्द उस चापानल की मरम्मती कराई जा सके।

बैठक की कार्रवाई समाप्त करते हुए उपायुक्त ने सभी सदस्यों का बैठक में आने हेतु आभार व्यक्त किया।  वहीं विधायक प्रदीप यादव  ने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए उपायुक्त के नेतृत्व में आगे भी बेहतर कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दिया।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here