उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा के द्वारा संयुक्त रूप से जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक कर दिए गए आवश्यक दिशा- निर्देश।।


आज दिनांक 25.07.2023 को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त ,गोड्डा जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा नाथू सिंह मीना की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरशः अनुपालन कराने के साथ ही विगत दिनों में सड़क दुर्घटना में हो रही बढ़ोतरी के रोकथाम हेतु उपायुक्त महोदय के द्वारा कई आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए।

उक्त बैठक के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी को ऑडिट कर विभिन्न सड़कों पर सड़क सुरक्षा संबंधित व्यवस्था दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने वैसे क्षेत्र जहां सड़क दुर्घटना अधिक हो रहे हैं , उन सड़कों को चिन्हित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
जिससे उन क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना को रोकने को लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। नंबर प्लेट, वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टिव टेप समेत अन्य बिंदुओं को लेकर भी उपायुक्त महोदय के द्वारा जानकारी लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

इसके अलावा अवैध वाहन के परिचालन को लेकर निर्देश दिए गए कि अवैध रुप से चलाए जा रहे वाहनों पर नजर पर विशेष नजर रखें जाएं।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी थाना क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की समस्याएं आती है तो यथाशीघ्र सूचित करें । संबंधित थाना क्षेत्र अंतर्गत चेक पोस्ट पर कर्मियों के लिए पेयजल ,शौचालय एवं ड्यूटी के समय यूनिफार्म एवं रसीद काटने वाले स्थान पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया।
सड़क दुर्घटना को देखते हुए प्रत्येक थाना क्षेत्रों में सप्ताह में 2-3 दिन अपने-अपने थाना क्षेत्र में वाहन जांच खासकर ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट वाहनों का ड्राइविंग, ट्रिपल लोड, सहित अन्य बिंदुओं पर जांच करने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के आलोक में सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन के लिए जनसामान्य को प्रेरित किए जाए।
उक्त बैठक के दौरान महोदय के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संबंधित थाना क्षेत्रों में फर्स्ट एड की ट्रेनिंग , एंबुलेंस और स्ट्रेचर उपलब्ध कराए जाने के बारे में संबंधित क्षेत्रों के थाना प्रभारी से जानकारी प्राप्त की गई।
उक्त बैठक के दौरान जिले में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के सहायतार्थ गुड सेमेरिटन को उपायुक्त ,गोड्डा एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा सुनील कुमार हांसदा एवं श्री सिमोन को ₹2000 की राशि एवं प्रशस्ति पत्र वितरित की गई । साथ ही साथ इन्हें आगामी 15 अगस्त 2023 के मौके पर गुड सेमेरिटन से सम्मानित किए जाएंगे।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा जेसी विनीता केरकेट्टा , जिला खनन पदाधिकारी ,गोड्डा मेघलाल टूडू, जिला परिवहन पदाधिकारी ,गोड्डा शैलेंद्र रजक,
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,गोड्डा अविनाश कुमार ,विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, विभिन्न थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी सहित संबंधित विभागों के कर्मीगण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here