उपायुक्त ने पुराने समाहरणालय परिसर का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।।


उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर के द्वारा पुराने समाहरणालय परिसर का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया।
ज्ञात हो कि नए समाहरणालय भवन में विभिन्न विभागों के कार्यालयों के स्थानांतरण के उपरांत पुराने समाहरणालय परिसर में अनुपयोगी व खाली पड़े सरकारी भवनों का आज उपायुक्त महोदय गोड्डा के द्वारा भौतिक निरीक्षण किया गया और आवश्यकतानुसार विभिन्न सरकारी कार्यों के लिए उन्हें उपयोग में लाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को दिशा -निर्देश दिया गया।

जिला कोषागार कार्यालय, गोड्डा के नए समाहरणालय भवन में स्थानांतरित होने के पश्चात पुराने समाहरणालय परिसर में स्थित जिला कोषागार भवन का उपयोग अस्थायी ईवीएम वेयरहाउस के तौर पर किया जाना है। ईवीएम वेयरहाउस मैनुअल के अनुरूप सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए उक्त अस्थायी ईवीएम वेयरहाउस में आवश्यक कार्यों के निष्पादन का आदेश जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, गोड्डा को दिया गया। ज्ञात हो कि नया ईवीएम वेयरहाउस भवन अभी निर्माणाधीन है।

मौके पर जिला नजारत उप समाहर्ता गोड्डा नागेश्वर साव , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अविनाश कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here