
‘
गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड कार्यालय परिसर में राज्य सरकार की महती योजना “उन्नति का पहिया” निशुल्क साइकिल वितरण योजना अंतर्गत कक्षा आठवीं के पात्र छात्र- छात्राओं को 602 साइकिल वितरित की गई। साइकिल पाकर छात्र एवं छात्राएं अत्यधिक खुश एवं उत्साहित नजर आए।

आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक महागामा दीपिका पांडे सिंह, नजारत उप समाहर्ता सह जिला कल्याण पदाधिकारी, गोड्डा श्रवण राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी मेहरमाअभिनव कुमार एवं अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि “उन्नति का पहिया” निशुल्क साइकिल वितरण योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र एवं छात्राएं अपने नजदीकी स्कूलों में अध्ययन करने आती है। उन्हें अब स्कूल आने जाने में मदद मिलेगी।
मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके इसके लिए राज्य सरकार की कई योजनाएं चल रही है। ऐसे में बच्चों से यह अपेक्षा है कि वे विभिन्न योजनाओं का पूरा लाभ लें और शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम रोशन करें।
*इस मौके पर* बीस सूत्री अध्यक्ष श्री शशांक शेखर सिन्हा, प्रखंड प्रमुख श्रीमती कंचन कुमारी ,उप प्रमुख श्री ब्रह्मदेव स्वर्णकार, कल्याण विभाग के कर्मी गण सहित सभी शिक्षक, शिक्षिका सहित स्कूली छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।
