
आज दिनांक 28.04.2023 को गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित रेडियो रिले केंद्र में एफएम रेडियो का ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। उद्घाटन स्थल पर गोड्डा संसदीय क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्रीमती जेसी विनीता केरकट्टा ,आकाशवाणी के उपमहानिदेशक एपी सिंह मौजूद रहे।
विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 100 वाट कैपेसिटी के 91 एफएम रेडियो स्टेशनों का उद्घाटन किया। 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों में इन एफएम रेडियो स्टेशनों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज ऑल इंडिया रेडियो की एफएम सेवा का यह विस्तार ऑल इंडिया एफएम बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह शुरूआत देश के 85 ज़िलों के 2 करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह है। अभी कुछ दिन बाद ही मैं रेडियो पर मन की बात का 100वां एपिसोड करने जा रहा हूं। मन की बात का ये अनुभव, देशवासियों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो से ही संभव था। मैं इसके जरिए देशवासियों के सामर्थ्य से और सामूहिक कर्तव्यशक्ति से जुड़ा रहा।
कार्यक्रम में मौजूद सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा बताया गया कि गोड्डा में एफएम रेडियो के संगीत से लाभान्वित होंगे, साथ ही साथ दूरदराज के लोग एफएम से जुड़कर संगीत, स्थानीय एवं देश विदेश के समाचार का आनंद लेंगे।
कार्यक्रम के दौरान मौके पर जिला नजारत उपसमाहर्ता गोड्डा नागेश्वर साव ,आकाशवाणी के प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव श्री पंकज मित्रा, अभियंत्रिकी सहायक उमानंद कुमार, सीनियर टेक्निशियन शशिकांत घोष, रामानुज प्रसाद, टेक्नीशियन राजीव कुमार, अभियांत्रिकी सहायक आर के अरोरा,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।
