इस पौधे को घर में लगाना भाग्यशाली माना जाता हैं।।

इस पौधे को घर में लगाना भाग्यशाली माना जाता हैं।
इंडोर प्लांट्स न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाते हैं, बल्कि घर के अंदर की हवा को शुद्ध बनाने में भी मदद करते हैं। लकी बैम्बू (Lucky Bamboo Plant) घर के अंदर लगने वाला ऐसा ही एक पौधा हैं। वैसे तो इसे इसकी रचना के कारण बैम्बू कहा जाता हैं लेकिन असल में यह बैम्बू फैमिली से नहीं आता हैं। इसका नाम “ड्रेसिना सैंडीरियाना” हैं। फेंगशुई के मुताबिक, इस पौधे को घर में लगाना भाग्यशाली माना जाता हैं। इसे मिट्टी और पानी दोनों में लगा सकते हैं। अक्सर बहुत से लोगों की शिकायत रहती हैं कि उनका पौधा बहुत जल्दी खराब हो जाता हैं।

■ पानी में लकी बैम्बू की देखभाल कैसे करें :-

● लकी बैम्बू के पौधे का पानी हर 5 से 7 दिन पर बदलते रहे और इसके साथ ही प्लांट को भी ताजे पानी से साफ करें, ध्यान दें कि साफ करते समय इसके जड़ों को नुकसान ना पहुंचे।

● लकी बैम्बू को फिल्टर का पानी, बारिश का पानी या बोतलबंद पानी दें। नल का पानी न डाले क्योंकि इनमें क्लोरीन या फ्लोराइड होने से पौधा खराब हो सकता हैं।

● लकी बैम्बू के पौधे को हल्की इनडायरेक्ट सनलाइट में रखें। अगर आपने इसे घर के अंदर लगा रखा हैं तो खिड़की या दरवाजों के पास रखें ताकि हवा और रोशनी मिलती रहे।

● लकी बैम्बू के पौधे को हमेशा कांच या सिरेमिक के कंटेनर में रखें और इन्हें समय-समय पर साफ करते रहे। अगर पौधे को सपोर्ट के लिए चिकने पत्थर डाल रखें हैं तो उन्हें भी हर 8-10 दिन पर साफ करते रहे।

● अगर इसकी पत्तियां पीली पड़ रही हैं, तो इसकी कटिंग करें। ध्यान दें कि इसकी पत्तियां पानी के संपर्क में ना आएं।

● यह ठंडी जगह में उगने वाला पौधा हैं, इसलिए पौधे में नमी बनाए रखने के लिए, इसकी पत्तियों पर पानी का स्प्रे कर सकते हैं।

■ मिट्टी में लकी बैम्बू की देखभाल कैसे करें :-

● अगर आप इसे मिट्टी में लगा रहे हैं, तो ध्यान दें कि इसे तेज़ धूप में ना रखें, तेज धूप से इसकी पत्तियाँ झुलस जाती हैं।

● सही पॉटिंग मिक्स का चुनाव करके आप लकी बैम्बू को गमले में उगा सकते हैं। इसके लिए मिट्टी ऐसी होनी चाहिए, जो पानी को जमा न होने दे। आप कोकोपीट, कंपोस्ट और रेत के पॉटिंग मिक्स में इसे उगा सकते हैं।

● लकी बैम्बू के मिट्टी को पूरी तरह से कभी सूखने ना दें। वहीं ज्यादा पानी डालने से भी इसकी जड़ें सड़ने लगती हैं, इसलिए संतुलित मात्रा में पानी दें।

लकी बैम्बू मिट्टी में एक या दो साल के अंदर चार से पांच फीट बड़े हो जाते हैं। आप इसकी कटिंग करके, पानी या दूसरे गमले में भी लगा सकते हैं और अपने दोस्तों को गिफ्ट भी दे सकते हैं। पोस्ट पसंद आया हो तो लाइक करके इस पेज को फॉलो जरूर करें, धन्यवाद

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here