
वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल को लेकर आई बड़ी खबर, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में अक्टूबर और नवंबर के महीने में होने वाला है. विश्व कप का आयोजन जब भी होता है तो सबसे ज्यादा खुशी भारत-पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को होती है.
इसकी वजह ये है कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध अच्छे नहीं होने के कारण द्विपक्षीय सीरीज नहीं होती. इसलिए भारत-पाक मैच को देखने के लिए ICC इवेंट या फिर एशिया कप का इंतजार करना पड़ता है. 2023 में एशिया कप भी है और वनडे विश्व कप भी. एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होनी है तो वनडे विश्व कप भारत में. ऐसे में क्रिकेट फैंस भारत और पाक के बीच मैच को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच ICC की तरफ से एक बड़ी खबर आई है.
ICC भी भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों की अहमियत को समझता है. इसलिए जब भी कोई आयोजन होता है तो ICC की कोशिश भारत और पाकिस्तान के बीच एक से ज्यादा मैच कराने की होती है. वनडे विश्व कप के दौरान भी ऐसा हो सकता है. विश्व कप के दौरान भारत और पाक के एक ही ग्रुप में रहने की संभावना है. ऐसे में एक लीग मैच तो तय है अगर ये दोनों टीमें अपने ग्रुप में टॉप पर रहती हैं तो सेमीफाइनल या फाइनल में भी इनका आमना-सामना हो सकता है. दोनों टीमों के बीच मैच पहला मैच 15 या 22 अक्टूबर को खेला जा सकता है.
पाकिस्तान के मैच कहां होंगे?
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों के अलावा बात करें इन दिनों दोनों देशों के बोर्ड बीच चल रहे तनाव की तो ऐसी खबर आई थी कि पाक वनडे विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं आना चाहता है और अपने मैच बांग्लादेश में खेलना चाहता है. लेकिन ICC के इनकार के बाद अब ये तय है कि पाकिस्तान को विश्व कप खेलने के लिए भारत आना ही होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के मैच दिल्ली या फिर चेन्नई में आयोजित हो सकते हैं. भारत-पाकिस्तान के मैच को ज्यादा से ज्यादा दर्शक देखना चाहते हैं इसलिए विकल्प के तौर पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी देखा जा रहा है. बता दें कि ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है.
वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर को शुरु होगा और फाइनल 19 नवंबर 2023 को खेला जाएगा. इस दौरान 12 जगहों पर मैचों का आयोजन होगा. ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व कप में कुल 51 मैच खेले जाएंगे जिसमें 48 लीग मैच होंगे, 3 नॉक आउट मुकाबले होंगे. फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेल जाएगा.
All details of ODI World Cup 2023:- (Likely)
Total matches – 51
•League matches – 48
•Knockouts – 3
•Starts – 5th October.
•Final – 19th November.
•Total venues – 12
•Final – Ahmedabad.
