इरफ़ान अंसारी ने बिजली वितरण विभाग को लेकर बड़ा ऐलान किया है।।

इरफ़ान अंसारी ने बिजली वितरण में जारी आउटसोर्सिंग को समाप्त करने का बड़ा ऐलान किया है।।
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री इरफ़ान अंसारी ने बिजली वितरण में जारी आउटसोर्सिंग को समाप्त करने का बड़ा ऐलान किया है. इस कदम से प्रदेश के बिजली वितरण प्रणाली में बदलाव आएगा और इससे जुड़े कई मुद्दों का समाधान होगा.

आउटसोर्सिंग का कार्यकाल और समस्या

2017 से झारखंड में बिजली वितरण का काम आउटसोर्सिंग के आधार पर किया जा रहा था. इससे जुड़े कई मुद्दे जैसे कि कर्मचारियों की अस्थिरता, कामकाजी परिस्थितियों की समस्याएँ और सेवाओं की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे थे. आउटसोर्सिंग के चलते कर्मचारियों की स्थिति असंतोषजनक थी, जिससे राज्यभर में बिजली वितरण की सेवाओं में असंतुलन उत्पन्न हुआ.

मंत्री का आश्वासन

हाल ही में, ग्रामीण विकास मंत्री इरफ़ान अंसारी ने बिजली कर्मियों के नेता अजय राय को आश्वस्त किया कि आउटसोर्सिंग प्रणाली को समाप्त कर दिया जाएगा. अंसारी ने कहा कि इस निर्णय से बिजली कर्मचारियों की समस्याएँ दूर होंगी और वितरण प्रणाली को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाया जाएगा.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here