इन जिलों में हो सकती है बारिश,तापमान में होगी लगातार गिरावट।।

रांची : राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में एक बार फिर से मौसम ने बदलने लगा है. राज्य के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. नवंबर महीने की शुरूआत के साथ ही ठंड का असर बढ़ने लगा है. मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया. आसमान में बादल छा रहे है. अक्टूबर के अंतिम सप्ताह के बाद से ही अबतक 4 डिग्री से नीचे गिर चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है. दरअसल, इस समय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, उसके असर से ही यह बारिश हो सकती है.

इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने 4 नवम्बर तक राज्य के कुछ जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है. वैसे तो अभी राज्य में तापमान सामान्य बना हुआ है, आज से 4 नवम्बर तक बारिश के बार तापमान में गिरावट की सम्भावना है. मौसम विभाग के अनुसार जामताड़ा, बाकारो, धनबाद, रामगढ़, लोहरदगा, रांची, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम में बारिश का असर दिख सकता है. रांची मौसम केन्द्र के प्रमुख अभिषेक आनन्द ने यह जानकारी दी है.
तापमान में होगी लगातार गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में अब देश के उत्तर दिशा से आ रही सर्द हवाओं के झोंके भी साफ नजर आ रही है. शाम होते ही चारों ओर कोहरे साथ ही ओस की बूंदे गिरने लगती है. जिससे शाम होते ही घरों से बाहर लोगों को ठंड सताने लगी है. इसे अलावे सुबह-सुबह भी ठंड का एहसास होने लगा है. लेकिन धूप के खिलने के बाद लोगों को हल्की गर्मी का एहसास होता है.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here