इत्र फैक्ट्री की खुशबू कहां गई,दीपिका पांडे सिंह।।


महागामा की जनता को सांसद निशीकांत दूबे द्वारा किए वादा पर  भरोसा था। लेकिन वह टूट गया।  यह महागामा के साथ भेदभाव ही तो है जो पिछले 14 वर्ष से आपके सांसद रहते किया जा रहा है।

इत्र फैक्ट्री की खुशबू कहां गई

विधायक ने बताया कि एमएसएमई के तहत रोजगार सृजन के वादे के साथ निशीकांत दूबे ने जिस इत्र फैक्ट्री की आधारशिला रखी थी। उसकी जड़ें खोखली हैं। गोड्डा के युवाओं को रोजगार का अवसर दिलाने का उन्होंने दीवा स्वप्न दिखाया। कम से कम इस फैक्ट्री को शुरू कराने का प्रयास किया होता, तो आज यहां के युवा स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो पाते।

किए वादों को पूरा करने का हो रहा कार्य

विधायक ने कहा कि मैं अपने पहले कार्यकाल में ही लोगों को लिए वादों को पूरा करने का अनवरत प्रयास कर रही हूं। लेकिन सांसद निशीकांत दूबे सभी असफता का ठीकरा विधायक में फोड़ देते हैं। यह उचित नहीं। उन्हें अपनी असफलता स्वीकार करनी चाहिए। जरूरत पड़ी तो उनकी असफलताओं को ब्योरा महागामा की जनता के समक्ष रखने में समय नहीं लगेगा। वैसे यहां लोग उनके कार्य 14 वर्ष से देख रहे हैं, जनमानस हकीकत से वाकिफ है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here