आ रहा है साइक्लोन ‘दाना’..आज रात ओडिशा से टकराएगा, इन जिलों में अलर्ट जारी।।

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ आज देर रात करीब 2 बजे ओडिशा के तट से टकराएगा। इसका असर पश्चिम बंगाल सहित बिहार के 19 जिलों में देखने को मिलेगा। मौसम केंद्र के अनुसार लैडफॉल प्रोसेस 5 घंटे चलेगी। 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफान ओडिशा के उत्तरी हिस्से से गुजरने की संभावना जतायी जा रही है।

तटीय इलाकों में ज्यादा बारिश हो सकती है। इसे लेकर ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बिहार में अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के 19 जिलों में तेज हवा और भारी बारिश की संभावना जतायी गई है। पटना, रोहतास, औरंगाबाद, गया, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, भोजपुर, नवादा, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, भागलपुर, बांका,भभुआ, शेखपुरा जिलों में तेज आंधी-पानी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के इन 19 जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और वज्रपात की संभावना जतायी गयी है।

वही भुवनेश्वर और कोलकाता एयरपोर्ट पर 16 घंटे यानी आज शाम 5 बजे से लेकर अगले दिन 25 अक्टूबर की सुबह 9 बजे तक तक 300 फ्लाइट्स रद्द रहेगी। वहीं 552 ट्रेनें को भी रद्द किया गया है। अलर्ट जारी होने के बाद ओडिशा में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ और फायर बिग्रेड की 288 टीमों की तैनाती की गयी है। वही तूफान प्रभावित इलाकों में 25 अक्टूबर तक स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इस दिन सराकरी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here