
आज दिनांक 01.10.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 के तैयारियों के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर क्षेत्रवार मतदाता सूची, मतदान केंद्रों की व्यवस्था एवं बुनियादी ढांचा, मतदान पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण, जब्ती, विधि व्यवस्था, मतदाता जागरूकता, निर्वाचन, ईवीएम वीवीपैट निमित्त विभिन्न कोषांगो के गठन के अलावा स्वीप अंतर्गत मतदाताओ को जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे विभिन्न मतदान केदो पर ईवीएम वीवीपैट डेमोंसट्रेशन की वर्तमान स्थिति आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी ली गई साथ ही आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान उन्होंने जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने हेतु निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश दिया।
इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी,गोड्डा पंकज कुमार सहित कार्यालय कर्मीगण मौजूद थे।
