
अमित कुमार की रिपोर्ट।
आज रांची नगर निगम परिसर में रांची के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय के साथ अपने विधायक निधि
से होप एंड एनिमल ट्रस्ट को आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिये गाड़ी (डॉग कैचिंग व्हीकल) प्रदान किया..
यह गाड़ी प्रतिदिन नगर निगम क्षेत्र में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़ कर
उन्हें वैक्सिनेट करेगी ताकि शहर में कुत्तो के काटने से फैल रहे रैबीज के प्रभाव को कम किया जा सके ||
