
आज दिनांक 23.09.23 को आयुष्मान भव: -सेवा पखवारा कार्यक्रम के तहत आयुष्मान मेला का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महागामा किया गया। मेला में मुख्य रूप से गैर संचारी रोग (NCD)का स्क्रीनिंग, संभावित टीवी एवं लेप्रोसी रोगी का स्क्रीनिंग, प्रसव पूर्व जांच (ANC), टीकाकरण, हीमोग्लोबिन जांच, आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड, आंख एवं दांत की जांच के काउंटर लगाए गए थे।
- आयुष्मान कार्ड -26
- आभा कार्ड -22
- गैर संचारी रोग (NCD)-45
- टीबी -6
- लेप्रोसी-8
- टीकाकरण -43
- आंख एवं दंत जांच -22
- प्रसव पूर्व जांच (ANC)-51
- हीमोग्लोबिन जांच-155
आयुष्मान मेला में लगे विभिन्न स्टॉल में कुल 432 लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया।
मेला को सफल बनाने में डॉ अनुज कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक देवेंद्र कुमार पंडित, प्रदीप सिंह , लिपिक , निरंजन कुमार, अमित रंजन, आशा कुमारी सुषमा कुमारी का मुख्य योगदान रहा।
