आप मेरा साथ दें मैं आपको सुशासन तथा विकास वाला खुशहाल भारत बनवाकर देंगे,राहुल गांधी।।


रामगढ़/रामजी साह।
गोड्डा सडक मार्ग होते रामगढ़ प्रखंड के गंगवारा सरैयाहाट प्रखंड के हंसडीहा चौक से कोठियां में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान सड़क के दोनों किनारे हजारों की संख्या में एक बड़ी लोगों कीजनसैलाब एक झलक राहुल गांधी को देखने के शनिवार के शुबह 9 बजे से सड़क के किनारे डटे रहे ।

जेसे ही राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा रथ गंगवारा, हंसडीहा पहुंचा कांग्रेसियों तथा लोगों ने बड़े ही गर्मजोशी से फुलों का बर्षो कर राहुल गांधी, जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद ,भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका भब्य स्वागत किया।

गंगवारा से कोठियां तक दर्जन भर जगहों में राहुल गांधी के स्वागत के लिए सड़क के दोनो किनारे लोग स्वागत के लिए खड़े दिखे। राहुल गांधी ने हाथ हिलाकर सबों का अभिवादन किया। वही भारत जोड़ो न्याय यात्रा रथ कोठियां में जाकर जनसभा में तब्दील हो गई।
जनसभा में राहुल गांधी ने जमकर भाजपा के नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर बरसे।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी लागू कर छोटे व्यापारियों की कमर की हड्डी तोड़ दिया।जिसका परिणाम यह हुआ कि लाखों युवा बेरोजगार हो गए। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने किसानों के खिलाफ तीन काले कानून लगाया, जिसके विरोध पुरे देश के किसानों तथा कांग्रेस पार्टी के विरोध प्रदर्शन कर तीन काले कानून को वापस लेने के लिए मोदी जी मजबूर कर दिया।

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अडानी जेसे महारथी का क़र्ज़ माफ कर देते हैं तो देश के ग़रीब लाचार किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ कर देते। आज भाजपा की केंद्र सरकार आदिवासी, किसान, दलित, युवाओं छोटे व्यापारियों के साथ घनघोर अन्याय कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

मैंने नरेंद्र मोदी से देश में जाति जनगणना कराने की मांग किया कहा देश का एक्स-रे होना चाहिए लेकिन केंद्र की मोदी सरकार जाति जनगणना करने की मांग को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र में जेसे ही कांग्रेस की बहुमत की सरकार आयेगी पहला काम मेरा देश में जाति जनगणना कराना होगा।

राहुल गांधी ने कहा की इस क्षेत्र में लोगों भारी जनसैलाब को देखकर में बहुत खुश हूं आप मेरा साथ दें मैं आपको सुशासन तथा विकास वाला खुशहाल भारत बनवाकर देंगे।

वही राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में गोड्डा के पुर्व सांसद फुरकान अंसारी,दुमका सिविल एसडीएम, डीएसपी बिजय कुमार हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार साहु, सरैयाहाट थाना प्रभारी बिनय कुमार के अलावा भारी संख्या में महिला पुलिस एवं पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात थे। इसके अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here