आपदा प्रबंधन प्राधिकार (डीडीएमए) की समीक्षा बैठक आहूत की गई।।


गोड्डा : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीना के द्वारा संयुक्त रूप से आपदा प्रबंधन प्राधिकार (डीडीएमए) की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा पिछली बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन पर विचार विमर्श करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग, गोड्डा के पदाधिकारी को निदेश दिए गए कि जिले में कोविड-19 में मृत हुए व्यक्तियों के आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग के तहत सहायता राशि दी जाए।
साथ ही साथ जिले से प्राप्त आवेदनों पर विचार करते हुए यथाशीघ्र  सहायता राशि की भुगतान की जाए।
वैठक में वर्ष 2021-2022 एवं 2022-23 में हुए प्राकृतिक आपदाओं से संबंधित मामलों पर विचार विमर्श किया गया।
उपायुक्त के द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों ,सर्पदंश,  अथवा  विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ित व्यक्तियों के परिजनों /आश्रितों के द्वारा प्राप्त आवेदनों   में स्वीकृति प्रदान की गई।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन गोड्डा डॉ0 अनंत कुमार झा, नगर  परिषद अध्यक्ष जितेन्द्र मंडल ,अपर समाहर्ता गोड्डा स्मिता टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा  श्रीमती जेसी विनीता केरकेट्टा, सहित आपदा प्रवंधन विभाग के कर्मीगण  मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here