जिलावासियों से अपील कि है की आपकी जानकारी में साहेबगंज जिला का कोई भी व्यक्ति यदि यूक्रेन में फंसा हुआ है तो इस बारे में जिला प्रशासन के साथ जानकारी साझा करें..
जिलेवासी अगर आपका कोई यूक्रेन में रहता है और इस स्थिति में वहां फंसा हुआ है तो नीचे दिए गए कंट्रोल रूम में संपर्क कर इसकी जानकारी अविलंब जिला प्रशासन से साझा करें साथ ही अपना पता, मोबाइल नंबर एवं अपना नाम दर्ज कराएं और जो व्यक्ति यूक्रेन में फंसा हुआ है उक्त व्यक्ति का पता, वह वहां क्या कर रहे हैं एवं उनका मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दें। जल्द से जल्द इस विषय में अग्रिम कार्यवाही के लिए अग्रसारित किया जाएगा।
★(कंट्रोल रूम) जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नम्बर-
6287590758, 9006963963, 06436356485, 06436222100, 9939685774
">