
Godda:आज दिनांक 18.03.2024 को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से उनके क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों में पानी, बिजली, पहुंच पथ, फर्नीचर, रैंप, शौचालय (महिला/पुरुष के लिए अलग-अलग) जैसे प्राथमिक सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली गई। सभी बूथों के रूट मैपिंग, पोलिंग पार्टी के ठहरने की व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, दिव्यांग, बुजुर्ग आदि वोटर्स के लिए सुविधा से संबंधित अद्यतन तैयारियों की भी समीक्षा की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ए.एम. एफ को लेकर जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारीयों को अपने अपने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए वहा की प्राथमिक सुविधाओं की जांच करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के द्वारा सभी को उनके उनके क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के सभी प्रावधानों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने एवं किसी भी तरह से अवहेलना से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने ने निर्वाचन संबंधित विभिन्न कार्यों के दौरान समय का विशेष ध्यान रखने एवं तय समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त गोड्डा, अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा एवं महगामा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, गोड्डा जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा, कार्यपालक दंडाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं निर्वाचन कार्यालय के कर्मी मौजूद थे।
