
03 गोड्डा लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अधिसूचना जारी होने के छठे दिन आज दिनांक 13.05.2024 को निर्वाची पदाधिकारी 03 गोड्डा लोकसभा संसदीय क्षेत्र श्री जिशान कमर के समक्ष 06 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया।
वहीं आज 05 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा।
आज दिनांक 13.05.2024 को नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के विवरण इस प्रकार है :-
1. कालीपाडा़ मुर्मू , SUCI
2. डॉ० कंचनया रंगय्या, निर्दलीय
3. सूरज कुमार अमन, भागीदारी पार्टी
4. प्रदीप यादव, इंडियन नेशनल कांग्रेस
5. सुधाकर राय, समझदार पार्टी
6. उदय शंकर खवाड़े, मा० स०स०
आज दिनांक 13-05-2024 नामांकन प्रपत्र खरीदने वाले का विवरण इस प्रकार है :-
1. नाम-सुधाकर राय, पिता-स्व०वासुदेव राय, पता- वार्ड नंबर 17, हनुमान मंदिर के पास, सलोनी टांड़, देवघर (समझदार पार्टी)
2. नाम- मुकेश कुमार झा, पिता- स्व० उपेंद्र झा, पता- खोजवा, थाना- सरैयाहाट, जिला-दुमका
3. नाम- कृष्णा मोहन चौबे, पिता-श्री राम सिहासन चौबे, अनुमंडल-महगामा,गोड्डा
4. नाम- मुन्नी हंसदा, पिता, दानियल मुर्मू, ग्राम- पोदर पानी, थाना- काठीकुंड, जिला-दुमका (झारखंड पार्टी)
5. नाम- किशोर कुमार, पिता- इंद्रजीत प्रसाद, ग्राम- लीलावरण, प्रखंड- मोहनपुर, जिला-देवघर
दिनांक 11.05.2024, शनिवार को 01 अभ्यर्थी द्वारा नामांकन प्रपत्र खरीदा था, विवरण इस प्रकार है :-
नाम-मो० मंसूर अंसारी, पिता- मो० हसीम अंसारी, ग्राम- गंगटी, थाना- जसीडीह, जिला- देवघर
इस प्रकार नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन (13.05.2024) तक कुल 16 उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। वहीं कुल 29 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा।
===========================
चुनाव का पर्व, देश का गर्व
वोट करेगा गोड्डा, 01 जून को
===========================
