आज यानी 23 मार्च को चंडीगढ़ से कटिहार के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन।।

आज यानी 23 मार्च को चंडीगढ़ से कटिहार के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

➡️ 04538 चंडीगढ़ – कटिहार होली स्पेशल

~ चंडीगढ़ से प्रस्थान : 23 मार्च को (शाम 19:15 बजे)
~ कटिहार आगमन : 24 मार्च को (रात्रि 23:45 बजे)

➡️ 04537 कटिहार – चंडीगढ़ होली स्पेशल

~ कटिहार से प्रस्थान : 25 मार्च को (सुबह 04:00 बजे)
~ चंडीगढ़ आगमन : 26 मार्च को (सुबह 09:40 बजे)

➡️ कोच : द्वितीय श्रेणी सह तृतीय श्रेणी, एसी – 01, तृतीय श्रेणी एसी – 01, शयनयान – 05, और जनरल कोच – 10, दिव्यांग कोच – 01

इसकी बुकिंग शुरू है।

➡️ मार्ग में यह ट्रेन अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी और नवगछिया स्टेशन पर रुकेगी।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here