आज तीन मैच खेले जाएंगे हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जारी किया शेड्‌यूल।।


रांची: झारखंड हॉकी के महासंग्राम का गवाह बनने जा रहा है. झारखंड एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का शुभारंभ आज से हो रहा है. देश में पहली बार झारखंड में आयोजित हो रहे एशियन वूमेंस हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 मैच को लेकर स्टेडियम में तैयारी पूरी कर ली गई है. इसका आयोजन मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में किया गया है. आज से 10 दिन तक हॉकी का महासंग्राम होगा. यह महामुकाबला 6 देशों की टीमों के बीच 5 नवंबर तक चलेगा. प्रत्येक दिन 3 मुकाबले खेले जाने हैं. खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए झारखंड सरकार और हॉकी झारखंड ने खेलप्रेमियों के लिए फ्री इंट्री की घोषणा की है.

आज तीन मैच खेले जाएंगे
हॉकी फेडरेशन ऑफ इंडिया के जारी शेड्‌यूल के हिसाब से चैपियनशिप में कुल 20 मैच खेले जाएंगे. मैच में एशिया की टॉप 6 टीमें मेजबान भारत के साथ जापान, चीन, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड भाग ले रही हैं. पहले दिन आज, शुक्रवार (27 अक्टूबर) को तीन मैच होगें. पहला मुकाबला शाम 4 बजे से जापान और मलेशिया के बीच होगा. दूसरा मैच शाम 6:15 बजे चीन और कोरिया के बीच होगा. वहीं, तीसरा मैच रात 8:30 बजे भारत और थाईलैंड के बीच होगा. बता दें, 4 नवंबर को सेमीफइनल मुकाबला होगा जबकि 5 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.

ट्रैफिक रूट में बदलाव
झारखंड वूमेंस हॉकी चैंपियनशिप को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किये गए है. अतिरिक्त जवानों की तैनाती हुई है. खुद ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव कमान संभालेंगे. राजकीय अतिथिशाला से ऑक्सीजन पार्क वाली सड़क सामान्य रहेंगी. वहीं, डीसी आवास मोरहाबादी गांधी प्रतिमा वाला रोड को रिजर्व रखा गया है. करम टोली और एसएसपी आवास के पास डीसी आवास होते हुए हॉकी स्टेडियम के तरफ प्रवेश बंद रहेगा. इस सड़क से टीम की बसें, मीडियाकर्मी और पासधारी वाहन को ही इंट्री मिलेगी.

6 देश की टीमें हो रही हैं शामिल
एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सभी 6 टीमें रांची पहुंच चुकी है. स्टेडियम में डेढ़-डेढ़ घंटे तक प्रैक्टिस मैचस् में भारतीय टीम समेत कोरिया, जापान और मलेशिया की टीमों ने जमकर पसीना बहाया है. बता दें, 22 अक्टूबर को जापान और भारत की टीम रांची पहुंची, 23 अक्टूबर को कोरिया, 24 अक्टूबर को मलेशिया रांची पहुंची. वहीं, 25 अक्टूबर को चीन की टीम रांची पहुंच गई. सभी टीमों का एयरपोर्ट में पारंपरिक तरीके से ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया गया.
स्टेडियम में प्रवेश की व्यवस्था
गेट नंबर 1 से टीओपी की तरफ से खिलाड़ियों, हॉकी इंडिया के तकनीकी पदाधिकारी ब्रॉडक्रास्ट की इंट्री रहेगी.
गेट नंबर 2 में स्टेडियम का मुख्य द्वार से प्रवेश वीवीआईपी, मीडिया व आमंत्रित पासधारी के लिए होगा. इस गेट से मात्र चेचीआईपी वाहन का प्रवेश होगा. प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी का प्रवेश भी इसी द्वारा से होगा.
गेट 3 बापू वाटिका के सामने से सामान्य दर्शकों का प्रवेश होगा.
गेट 4 प्रेस क्लब के बगल में करमटोली चौक की तरफ से भी सामान्य दर्शकगण इंट्री कर सकेंगे.

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here