आज का पंचांग।।

🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन – मंगलवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – सौम्यायण (उत्तरायण)
गोल – सौम्यायण (उत्तर गोल)
ऋतु – वसन्त
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – वैशाख
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- त्रयोदशी
नक्षत्र – उ.भा.
योग – ऐन्द्र
करण- वणिज
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:37
🌞पाक्षिक सूर्य— अश्विनी नक्षत्र में
🌹आज का व्रत व विशेष:- प्रदोष त्रयोदशी व्रत व पंचक (भदवा) समाप्ति बुधवार दि. 10:45 में ।
🌺आने वाला व्रत व विशेष:- वैशाखी अमावस्या – बुधवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
किंकरी शब्द दासियों के लिए प्रयोग हुआ था ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 7:14 से 8:50 एवं 1:37 से 3:12 बजे तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 3:10 से 10:46 बजे तक ।
🌺🌼 आज का सुविचार🌼🌺
इंसान की इंसानियत तब ही खत्म हो जाती है जब दुसरों के दुःख में हँसी आने लगती है ।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here