
Goddaआज दिनांक 24.01.2023 को स्थानीय गांधी मैदान गोड्डा में उपायुक्त महोदय गोड्डा जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीना के द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ गणतंत्र दिवस पर होने वाली अंतिम दिन परेड का पूर्वाभ्यास किया गया। परेड के दौरान उन्होंने जवानों को सलामी दी ।
उपायुक्त गोड्डा के द्वारा बताया गया कि पुलिस जवानों के जो भी तैयारियां कर ली गई है वह लगभग ठीक है परंतु उनके द्वारा परेड की तैयारियों को और भी बेहतर तरिके से करने निदेश दिए गए साथ ही साथ परेड के दौरान शारिरिक दूरी का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें । परेड में किसी प्रकार की त्रुटियां ना रहे इसके लिए महोदय के द्वारा बताया गया कि जो भी कमियां हैं उन्हें यथाशीघ्र दूर किए जाएं।आज अंतिम दिन परेड का रिहर्सल कर 26 जनवरी को होने वाले समारोह की सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है महोदय के द्वारा बताया गया की मैदान की साफ सफाई स्टेज के डेकोरेशन एवं रंगरोगन का कार्य भी संबंधित विभाग के द्वारा यथाशीघ्र पूर्ण किए जाएं। सर्वविदित हो कि 26 जनवरी 2023 को गांधी मैदान गोड्डा में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित की जाएगी।
जिले भर में सीमित संख्या में विभागीय आमंत्रण पत्र सह पास निर्गत किए जा रहे हैं । उपायुक्त गोड्ड। जिशान कमर के द्वारा अपील की गई है कि जिले वासी शांतिपूर्ण ढंग से 26 जनवरी 2023 के दिन गणतंत्र दिवस मनाएं ।
पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीना के द्वारा बताया गया कि सभी पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मी पूरी संयमित होकर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए गणतंत्र दिवस में भाग ले उन्होंने बताया कि परेड को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जो भी कमियां रह गई है उसे यथाशीघ्र दूर कर लिया जाए ताकि किसी प्रकार की गणतंत्र दिवस के दिन परेशानियों का सामना ना करना पड़े। महोदय के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए कि स्वच्छ ड्रेस में गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित हो।
कार्यक्रम में आईआरबी के जवानों की टुकड़ी सहित महिला/पुरूष पुलिस जवान, गृह रक्षा वाहिनी पुलिस एवं स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान सार्जेन्ट मेजर श्री संदीप कुमार द्वारा पूर्वाभ्यास करने वाले प्रतिभागियों का नियमानुसार नेतृत्व किया गया।
ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों के तहत् परेड का पूर्वाभ्यास दिनांक-20 .01.2023 से चलया जा रहा था, जिसके तहत् आज अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया।
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा आनंद मोहन सिंह ,जिला नजारत उप समाहर्ता नागेश्वर साव , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अविनाश कुमार ,सर्जेंट मेजर संदीप कुमार, एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
