
आंगनबाड़ी सेविकाओं ओर जलसहिया के बीच जल जांच किट का वितरण।।
जामा(दुमका) जामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी बंका राम के अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिसमें सभी विभागों के योजनाओं की प्रगति को लेकर चर्चा की गई।
समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के तहत उपायुक्त दुमका द्वारा दिये गए आदेश के आलोक में ग्राम जल स्वच्छता समिति का खाता बंद कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम जल स्वच्छता समिति के कूल 287 खाता खुलवाए गए हैं
जिसमें दो दिवसीय अभियान के तहत 157 जलसहियाओं ने खाता बंद कराकर प्रतिवेदन जमा किया है। जबकि बांकी समिति को अविलंब खाता बंद करने का निर्देश दिया गया हैं।
इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी बंका राम के द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं ओर जलसहिया को जल जांच किट का वितरण किया गया। उसके बाद निश्चय मित्र को भी राशन वितरण किया गया।
मौके पर प्रखंड समन्वयक विकास मिश्रा,पंचायत की मुखिया,पंचायत सचिव,जलसहिया सहित अन्य मौजूद थे।
