आंगनबाड़ी केंद्र का लिलटन, भवन निर्माण के पहले ही ध्वस्त।।


रामगढ़, रामजी साह।
रामगढ़ प्रख़ंड के के अमडापहाडी पंचायत के कुशबोना गांव में बालविकास परियोजना तथा मनरेगा के संयुक्त राशि लगभग 8,00000 आठ लाख रुपये की लागत से बर्ष 2022/23 में निर्माण हो रहे नव निर्माण आंगनबाड़ी केंद्र में पदाधिकारी तथा विचोलिया के मिली भगत से घोर अनियमितता बरती जा रही है।जिसे देखने वाला कोई नहीं है। बिचोलिए द्वारा चिमनी ईंट की जगह घटिया बंगला ईंट के अलावा धटिया सिमेंट आदि मेटेरियल लगाने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र का लिलटन, भवन निर्माण के पहले ही ध्वस्त हो गया।

गणिमत है कि भवन निर्माण के पहले लिलटन गिर गया अगर भवन निर्माण पुर्ण होने के बाद यह हादसा होता तो कोई बड़ी घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता था।इस मामले में पुछे जाने पर कि निर्माण होने वाले आंगनबाड़ी केंद्र का लिलटन केसे गिर गया ज़बाब में बालविकास परियोजना पदाधिकारी रेखा देवी ने बताया कि भवन निर्माण का काम बीडीओ द्वारा किया जाता है।

जब बीडीओ से संपर्क किया गया तो बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा द्वारा फोन को रिसीव नहीं किया गया जिसके कारण बीडीओ का मंतव्य नहीं लिया जा सका। बहरहाल बालविकास परियोजना तथा मनरेगा के संयुक्त राशि से बननै वाले लाखों रुपयै की लागत से बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र जांच का विषय बन कर रह गया है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here