आंगनबाड़ी केंद्र एवं अन्य विकास योजनाओं का बीडीओ ने किया निरीक्षण।।

आंगनबाड़ी केंद्र एवं अन्य विकास योजनाओं का बीडीओ ने किया निरीक्षण।।
जामा (दुमका)जामा प्रखंड क्षेत्र के भैरवपुर पंचायत अंतर्गत मधुबन गांव और ढोढली पंचायत के सरैया गांव में प्रस्तावित मॉडल विलेज को लेकर निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र एवं जल-नल योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण कार्य के अलावा विद्यालय आदि का सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान वे ग्रामीणों से भी मिले और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया कि जामा प्रखंड के दो गांव को मॉडल विलेज के रूप में विकसित किया जाना है जिसमें भैरवपुर पंचायत के मधुबन गांव और ढोढली पंचायत के सरैया गांव को शामिल है।

प्रस्तावित मॉडल विलेज में आंगन बाड़ी केंद्र, स्कूल, सामुदायिक शौचालय ,व्यक्तिगत शौचालय, स्वास्थ्य केंद्र, सोख्ता गड्ढा, नाली निर्माण, बिजली पानी की व्यवस्था की जानी है।

जिसके आलोक में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य प्रारंभ है। जिस का औचक निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस मौके पर समन्वयक विकास मिश्रा सहित,पंचायत रोजगार सेवक एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here