
गोड्डा:आज दिनांक 04.04.2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा नाथू सिंह मीना की संयुक्त अध्यक्षता में अवैध रूप से खनन पर अंकुश लगाने हेतु समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त ,गोड्डा के द्वारा खनन विभाग के अधिकारियों से जिले मे हो रहे अवैध रूप से खनन को लेकर जानकारिंयां प्राप्त की गई। जिले में हो रहे अवैध खनन के रोकथाम हेतु उपायुक्त द्वारा सख्त निर्देश दिए गए कि जिस किसी भी थाना क्षेत्रों में बालू के उठाव की सूचना यदि प्राप्त होती है तो संबंधित थाना क्षेत्रों के अधिकारीगण व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।
जिले में खनन से संबंधित किसी भी प्रकार की गड़बड़ियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुन्दरपहाड़ी ,पोड़ैयाहाट, एवं बसंतराय, पथरगामा प्रखंड के अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को सख्त निदेश दिए गए कि संबंधित प्रखंड़ो में अवैध रूप से बालू की ढुलाई पर अंकुश लगाने हेतु पर निरंतर औचक निरीक्षण किए जाएं।
सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी एवं संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो यथाशीघ्र सूचित करें, साथ ही साथ महोदय के द्वारा बताया गया कि जिले में बालू के अवैध व्यापार पर रोक लगाने हेतु रात्रि में भी सघन छापेमारी अभियान चलाए जाएं। महोदय के द्वारा संबंधित पदाधिकारियों / पुलिसकर्मियों को निदेश दिए गए कि एंट्री पॉइंट्स पर विशेष रूप से पैनी नजर रखें जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं अनुमंडल पदाधिकारी महागामा को जिले में अवैध खनन पर अंकुश लगाने को लेकर निर्देश दिए गए कि अपने अपने अनुमंडल क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों के सघन जांच के फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराए जाएं।
साथ ही साथ सख्त निर्देश दिए गए कि जांच के दौरान जिस किसी के भी वाहनों को पकड़ा जाता है। उनपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए ताकि अन्य वाहन मालिकों के लिए प्रेरणास्रोत बने।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर को अवैध रूप से खनन मामले में विशेष रूप से सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
मौके पर डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर मौन प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा जेसी विनीता केरकेट्टा ,अनुमंडल पदाधिकारी महागामा सौरव कुमार भुवानियां, परिवहन पदाधिकारी गोड्डा शैलेंद्र प्रसाद रजक, जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टूडू सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं विभिन्न थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी मौजूद थे।
