अबैध कोयला से लोड पिकअप वैन को जप्त कर लाई थाना।

अबैध कोयला से लोड पिकअप वैन को जप्त कर लाई थाना।
रामगढ़, रामजी साह।
रामगढ़ हंसडीहा सड़क मार्ग के ईट बंधा के पास सोमवार की सुबह पुलिस ने सुचना पर सादे रंग का पिकअप वैन jh-04E/3145 में लौड अवैध कोयले को पिकअप बैन समेत जप्त कर थाना ले आया।
वहीं पुलिस को देखकर चालक गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा करके फरार हो गया यह बता दें कि प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद भी रामगढ़ में अवैध कोयला का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
यह बता दें कि रामगढ़ में कोई भी कोयला की खदान नहीं है फिर भी अवैध कोयला की कारोबारी धड़ल्ले से चल रहा है अवैध कोयला अमलापाडा
थाना क्षेत्र के आलबेडा कोयला खदान से कोयला माफिया रामगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र डांडो और केंदुआ गांव के बाहर दर्जनों जगहों पर झाड़ जंगलों में अवैध कोयला को डंप करके अवैध कोयला डिपो चला रहे हैं और रात के अंधेरे में कोयला डीपो से रामगढ़ हंसडीहा सड़क मार्ग, सिंदुरिया चंद्रदीप नोनीहाट सड़क मार्ग ,तथा बडीरणबहियार गंगवारा सड़क मार्ग होते बिहार के दर्जनों क्षेत्रों में अवैध कोयला पिकअप ट्रैक्टर ट्रक से भेजकर कोयला माफिया चांदी काट रहे हैं इसके अलावा रामगढ़ प्रखंड के सैकड़ों अवैध ईंट भट्टे में अवैध कोयला पहुंचाकर कोयला माफिया चांदी काट रहे हैं पुलिस द्वारा लगातार कोयला माफिया को नकेल कसने के बावजूद भी यह गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।
इस मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि जब तक पिकअप वैन में लगभग 40 क्विंटल अवैध कोयला लोड है उन्होंने यह भी बताया कि कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी को लिखा गया है बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here