अपर सर्माहता टीम ने रामगढ़ में विभिन्न जविप्र दुकानों का किया औचक निरीक्षण।।

अपर सर्माहता टीम ने रामगढ़ में विभिन्न जविप्र दुकानों का किया औचक निरीक्षण।
रामगढ़/रामजी साह।
उपायुक्त दुमका के आदेश पर जिले के वरीय पदाधिकारी समेत तीन सदस्यीय टीम ने आज रामगढ़ के विभिन्न जनवितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण टीम में दुमका के अपर सर्माहता सह रामगढ़ प्रखंड प्रभारी राजीव कुमार, बीडीओ अभय कुमार , प्रभारी कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन शामिल थे।

जांच टीम महुबना में पहाड़िया समुदाय के लोगों से मिल रहे डाकिया योजना के तहत प्रतिमाह मिलने वाले अनाज की मात्रा की जानकारी ली।साथ ही समय पर अनाज मिल रहा है या नहीं या कोई परेशानी होती है क्या सारी स्थिति का जानकारी लिया।।

इसके बाद जांच टीम महुबना में जविप्र दुकान बिक्रेता ओमप्रकाश मांझी के दुकान पहुंचे,जांच टीम ने लाभुकों से अनाज की मात्रा की जानकारी ली।साथ दुकान की वितरण पंजी, भंडार पंजी की जांच किया।

इसके बाद जांच टीम, कारुडीह पंचायत के डुमरथर में आशा स्वयं सहायता समूह पिपरा में कृष्णा स्वयं सहायता समूह,जोरडीहा में विभिषण मिर्धा जनवितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया

जिसमें जोरडीहा के जविप्र दुकानदार द्वारा वितरण पंजी नहीं दिखाया गया,साथ ही आनलाइन वितरण लक्ष्य से काफी पीछे पाया गया, वितरण के अनुपात में अनाज भंडार में उपलब्ध नहीं पाया गया।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here