
रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया हाजी चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम को शनिवार की सुबह 3 बजे नकाबपोश अपराधियों ने निशाना बनाया। गैस कटर की मदद से एटीएम को काटते हुए अपराधियों ने 6.72 लाख रुपये की चोरी की और फरार हो गए। अपराधी दो कारों में सवार होकर आये थे। इस घटना के संबंध में रातू थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, साथ ही फिंगरप्रिंट दस्ते और तकनीकी सेल की मदद से घटनास्थल का कॉल डंप भी कराया गया है।
थानेदार आरएन सिंह के अनुसार, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात 2:55 बजे एक कार एटीएम के सामने आकर रुकी, जिसमें से चार नकाबपोश उतरे। उनके पास गैस कटर था, जिससे उन्होंने पहले सायरन का कनेक्शन काटा और फिर एटीएम काटकर रुपये चुरा लिए। पूरी वारदात को अंजाम देने में उन्हें सिर्फ 9 मिनट का समय लगा।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
