
अपराधियों ने पहले व्यक्ति को गोली मारी, फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.
Hazaribagh (Vishnugarh) : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के गाल्होबार में शनिवार की शाम करीब सात बजे अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी.
अपराधियों ने पहले व्यक्ति को गोली मारी, फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. मृतक व्यक्ति की पहचान गाल्होबार निवासी सफीरुद्दीन अंसारी उर्फ गुड्डू (45) के रूप में हुई है.
जानकारी पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण और उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. सूचना पाकर विष्णुगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी. पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही कि अंधेरे की वजह से अपराधियों का कट्टा गिर गया होगा.
