
अपराजिता के पौधे में फूल पाने के लिए कुछ आसान उपाय :।
1.अपराजिता को विष्णुकांता या शंकरपुष्पी भी कहते है।अगर आपके पौधे में सिर्फ पत्तियां आ रही हैं, तो फिटकरी के एक छोटे से टुकड़े को एक ग्लास पानी में डुबोकर रखें, फिर पौधे की गुड़ाई करें और एक दिन का इंतजार करें। अगले दिन फिटकरी वाला पानी मिट्टी में डालें और इसे महीने या डेढ़ महीने में एक बार इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि फिटकारी का पानी तब ही डालना है जब मिट्टी थोड़ी सूखी हो। इससे अपराजिता में फूलों की ग्रोथ बढ़ेगी।
2. दूसरा जब भी अपराजिता में फलियां आए उन्हें तोड़ दे। अपराजिता में फलियां आने से पौधे की सारी ऊर्जा फलियों में चली जाती है और फूल कम आते हैं या बिल्कुल नहीं आते हैं। इसलिए, अगर आपके अपराजिता में फलियां आने लगें तो उन्हें तोड़ दे ताकि पौधे की ऊर्जा फूलों को आने में लगे।
इसके साथ साथ अपराजिता के पौधे के गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां उसे रोजाना कम से कम 6 से 8 घंटे सूर्य की रोशनी मिल सके।
