
अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय का चक्कर काटने की जरूरत नहीं।।
रांची : शिकायत लेकर समाहरणालय पहुंचने वाली जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसको लेकर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने पदाधिकारियों को लगातार कई निर्देश कर रहे हैं। डीसी ने सभी सम्बंधित जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रधान द्वारा अपने अधीनस्थ पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक कर सभी को आम जनता के साथ संवेदनशील बने रहने का निर्देश दिया है।
आम जनता को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालय का चक्कर काटने की जरूरत ना पड़े, प्राथमिकता से उनकी समस्याओं का समाधान करें।जिला स्तर पर प्रत्येक कार्यालय में कर्मी समय पर अपने कार्यालय पहुंचें इस हेतु प्रतिदिन की मॉनिटरिंग करने के लिए भी नोडल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।
डीसी के निर्देश पर जिला प्रशासन आम जनों की शिकायतों के लिए एक व्हाट्सएप नंबर 9430328080 जारी किया है जिसके जरिए जनता अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे. यह नंबर सोमवार (2 दिसंबर) से शुरू हो जाएगा, रांची की जनता 24*7 शिकायत कर सकती है। संबंधित विभाग लोगों की समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेगा और उसका समाधान करेगा. इसके लिए तीन पारियों में दो-दो कर्मियों और पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
