आज दिनांक 03/11/2023 को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त-सह-जिला-दंडाधिकारी श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई।
उक्त बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार के द्वारा उपायुक्त गोड्डा श्री जिशान कमर एवं पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा नाथू सिंह मीना सहित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई, कि वर्तमान में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत् कल्याण विभाग के समक्ष 24 मामलें सामने आए हैं।
बैठक के दौरान उपायुक्त गोड्डा के दौरान 24 मामलों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
उक्त बैठक के दौरान विभिन्न थानों में दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पुलिस अधीक्षक ,गोड्डा द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 के तहत् पीड़ितों को प्रथम किस्त एवं द्वितीय किस्त की राहत राशि प्रदान करने की अनुशंसा की गई।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, गोड्डा श्री बैजनाथ उरांव, कार्यपालक दंडाधिकारी गोड्डा जेसी,विनीता केरकट्टा, कार्यपालक दंडाधिकारी ,गोड्डा मोनिका बास्की, जिला कल्याण पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,गोड्डा अविनाश कुमार सहित कार्यालय कर्मीगण मौजूद थे।