अनुश्रवण दल के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम की प्रगति एवं उनकी स्थिति पर चर्चा की गई।।


आज दिनांक 10.10.2023 को राज्य स्तरीय अनुश्रवण दल के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान रांची से आए टीम अभय नंदन अम्बष्ठ, अवर सचिव, सुरभि सिंह, Dy.Coo, जेडब्लूडीएस, प्रीति श्रीवास्तव, स्टेट हेड, यूनिसेफ, आभाष कुमार, प्रोग्राम मैनेजर सुजीत कुमार, यूनिसेफ कंसलटेंट के द्वारा पोड़ैयाहाट प्रखंड में अमुआर माल टोला आंगनबाड़ी केंद्र,अमगाछी संथाली आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ैयाहाट में एमटीसी का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान टीम के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय, सुरक्षित बिजली की उपलब्धता, पूरक पोषाहार के साप्ताहिक मेनू की जांच, टीएचआर, पोषण ट्रैकर एप, आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की पोषण स्थिति की जांच, अति गंभीर कुपोषित बच्चे (SAM) , आंगनबाड़ी केंद्र में उपकरण की जांच, बच्चों के वजन की जांच साथ ही साथ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना संबंधित अन्य बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान सामाजिक सुरक्षा कोषांग अंतर्गत संचालित सर्वजन पेंशन के लाभुकों से मुलाकात की गई , साथ ही साथ पेंशन से संबंधित जानकारियां जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा प्रदान की गई।

तत्पश्चात अनुश्रवण दल के द्वारा क्षेत्र विभिन्न कार्यक्रम की प्रगति एवं उनकी स्थिति पर चर्चा की गई।अनुश्रवण दल के द्वारा,विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्र ,कुपोषण उपचार केन्द्र एवं ओल्ड ऐज होम, दिव्यांग विद्यालय, वन स्टॉप सेंटर ,बालगृह आदि विभागीय अनुषांगी संस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिकाऐं, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, तेजस्विनी योजना के सदस्य, VHSND के सदस्य, समुदाय के प्रतिनिधि तथा लाभुकों की उपस्थिति में लाभुकों के समक्ष विस्तृत जानकारी ली गई।
उक्त भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला से अनीशा कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,गोड्डा अविनाश कुमार, रूपक दिक्षित, कंसलटेंट, यूनिसेफ, मोo यासिर, कार्यक्रम पदाधिकारी, जेडब्ल्यूडीएस, राजेश कुमार, लीगल प्रोबेशन ऑफिसर, ओम प्रकाश, संरक्षण पदाधिकारी, मनोज कुमार मंडल, तेजस्विनी परियोजना एवं महिला पर्यवेक्षिका मौजूद रहे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here