
अनाज हेराफेरी मामले में बरमसिया पंचायत के जविप्र डीलर सुबाष देहरी निलंबित।।
रामगढ़/रामजी साह
रामगढ़ प्रखंड के बरमसीया पंचायत के गरडी गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदार सुबाष देहरी द्वारा कार्डधारियों का अनाज हेराफेरी करने मामले में जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलर को निलंबित कर दिया है।
ज्ञात हो कि 12 सितंबर 23 को बरमसीया पंचायत के गरडी,टीटगो, ठैंगापहाडी, धावाटांड, नारायण के दर्जनों पीएच तथा अंतोदय कार्डधारियों ने प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ पहुंचकर डीलर सुभाष देहरी द्वारा अगस्त तथा सितंबर माह 23 का ईपोश मशीन पर अंगूठा लेने के बाद डीलर द्वारा अनाज देने से इन्कार करने पर आक्रोशित कार्डधारियों ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी किया तथा लगभग 88 कार्डधारियों ने निर्वतमान बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा को आवेदन देकर डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया था।
निर्वतमान बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा ने कार्यकर्ताओं का शिकायत सही पाया तथा डीलर से स्पष्टीकरण मांगा लेकिन डीलर सुबाष देहरी बीडीओ के मांग स्पष्टीकरण का जबाब नहीं दिया।इसके बाद बीडीओ ने डीलर की निलंबन की अनुशंसा कर दिया।बाद में ज़िला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलर सुबाष देहरी को निलंबित कर दिय।
बरमसिया पंचायत के टीटगो ठैंगापहाडी,समेत पांच गांवों के पीएच तथा अंतोदय कार्डधारीयों ने आज प्रखंड मुख्यालय पहुंचे तथा नये बीडीओ अभय कुमार को आवेदन सौंपकर अगस्त से नवंबर चार माह का अनाज वितरण करने की मांग करते हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र सौंपा।
कार्डधारियों में डेविड मुर्मू,देवान हांसदा,देवीलाल मरांडी, रेक्सा हेम्बरम,मिरु टुडु,लखी टुडु,बाहा टुडु,चमेली मरांडी,बाले मरांडी, सोनालाल मरांडी सुकुरमनी मरांडी,राजफुल सोरेन,बेटी सोरेन, सोनामुनी, सोरेन समेत दर्जनों कार्डधारियों ने दावा किया है अगस्त माह से सितंबर 23 तक तीन माह का अनाज निलंबित डीलर सुबाष देहरी के पास है या बेच दिया यह जांच करने का काम आपूर्ति विभाग का है जांच कर हमलोगों अनाज दिलाने का काम करें।
वहीं कार्डधारियों ने खाद्य आपूर्ति विभाग को चेतावनी देते कहा है कि अगर अगस्त से नवंबर तक का अनाज कार्डधारियों एक मुश्त मात्रा में उपलब्ध नही कराया गया तो कार्डधारी आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।वहीं कार्डधारियों ने अपने गांव के निकटवर्ती गांव गंडक के डीलर गोपाल साह के पास राशनकार्ड ट्रांसफर करने की पुरजोर मांग किया है।
